Maharajganj

जिले में धूम धाम से मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती,राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

  

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :  जिले में मंगलवार को धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और राष्ट्र के लिए सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा की अगर आज हम एक मजबूत राष्ट्र के रूप में वैश्विक पटल अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज करा रहे हैं, तो उसमे सरदार पटेल जैसी हस्तियों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि अनेक रियासतों में विभाजित देश को एक राष्ट्र के रूप में संगठित करने का अत्यंत दुरूह कार्य सरदार पटेल द्वारा किया गया जिसके लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। डीएम ने कहा कि सरदार पटेल को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम कोई ऐसा कार्य न करें, जो राष्ट्र की एकता को खतरे में डालता हो और इसको हम विकसित राष्ट्र बनाने हेतु उथासंभव अपना योगदान दें।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची